रायबरेली: लिव इन रिलेशनशिप की भेंट चढ़ी विवाहिता, किया सुसाइड

डीएन संवाददाता

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही विवाहिता ने प्रेमी से धोखा खाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक महिला की फ़ाइल फोटो
मृतक महिला की फ़ाइल फोटो


रायबरेली: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही विवाहिता ने प्रेमी से धोखा खाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पूरा मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे लोनियन के पुरवा का है।

जानकारी के अनुसार कामनी देवी ने देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ें | Rae Bareli: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी 2 कारों को मारी टक्कर

मृतका के परिजनों ने बताया की पड़ोस के रहने वाले इंद्रेश से उसकी बेटी कामनी का पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इंद्रेश ने कहा कि वह उससे विवाह करेगा। लेकिन जब उसने शादी नही की तो परिवार के लोगों ने कामनी का शिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में पास के गांव के लड़के से रीति रिवाज से विवाह कर विदा कर लिया।

जब कामनी का विवाह दूसरी जगह पर हो गया तो आरोपी इंद्रेश कामनी के ससुराल भी जाने लगा और उसके पति से अपने और कामनी के प्रेम सम्बंध के बारे में बताया औऱ कामनी को साथ रखने की बात कहने लगा।

जब कामनी के ससुराल पक्ष को मामले की जानकारी हुई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने कामनी को वापस घर छोड़ दिया और ससुराल ले जाने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जेल में मचा हड़कंप

इसके बाद भी इंद्रेश कामनी को शादी का झांसा देता रहा।और उसके साथ रिलेशनशिप में रहता था। लेकिन 10 दिन पूर्व कामनी इंद्रेश के घर मे रहने गई तो आरोपी इंद्रेश के घर वाले औऱ इंद्रेश ने उसे घर से भगा दिया और इंद्रेश घर छोड़कर फरार हो गया। ये सदमा वह बर्दास्त न कर सकी।

एक दिसम्बर को इंद्रेश के खिलाफ थाने में तहरीर भी दिया। जिस पर पुलिस ने दो दिन का वक्त मांगा और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। लेकिन इसी दौरान प्रेमी के धोखा देने औऱ पति द्वारा छोड़े जाने के गम में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी के घर वालो के खिलाफ अगर पुलिस कड़ाई से पूछताछ करती तो आज कामनी जिंदा होती।










संबंधित समाचार