Health Tips: ज्यादा पसीना आ रहा है तो हो जाएं सावधान, हो सकता हैं ये बड़ी बीमारियां, पढ़िये जरूरी हेल्थ टिप्स
Sweating:पसीना आना वैसे तो एक सामान्य बात है लेकिन अगर ये जरुरत से ज्यादा आने लगे तो आपको सर्तक होने की जरुरत है। क्योंकि यह शरीर के अंदर होने वाली किसी तरह की सम्सया या संकेत हो सकता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: पसीना आना एक सामान्य स्थिति हैं, लेकिन जब यह अधिक मात्रा में आता है, तो इससे इंसान शारीरिक और मानसिक दोंनों तरह से असहज होता है। इस स्थिति पर लोगों का ध्यान भी नहीं जाता और कुछ लोग इसके लिए गंभीर भी नहीं होते, जबकि यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत है।
गर्मी में मेहनत वाला काम करने पर पसीना आना आम बात है। कुछ लोगों को हर मौसम में पसीना आता है। तो कुछ को अधिक गर्मी पड़ने पर ही आता है। लेकिन सोचने कि बात ये है कि जब किसी को अचानक पसीना आता है तो उसे नजर अंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
दिल के लिए कितना फायदेमंद है बादाम? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कुछ खास तरह के बैक्टीरिया के इंफेक्शन की वजह से भी ज्यादा पसीना आ सकता है। इससे हार्ट वॉल्व में सूजन, हडि्डयों से जुडे़ इंफेक्शन के साथ ही एचआईवी इंफेक्शन भी हो सकता है। कि आप अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें और उनके बताए टेस्ट जरुर करवाएं, ताकि लहा कारण पका चल सके।
यह भी पढ़ें |
Life Style: रोज सेंकेंगे धूप तो शरीर के कई रोग हो जाएंगे दूर, जानिए कितनी फायदेमंद है धूप
आपको बता दें कि पसीना आने की प्रक्रिया का संबंध केवल बाहरी नहीं, आंतरिक कारकों से भी होता है। चिंता, डर और तनाव आदि में भी त्वचा से पसीना निकलता है।
अगर महिलाओं को अगर रात में अधिक पसीना आता है, तो वह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। मेनोपॉज के दौरान रात में पसाना आना, गर्मी में पसीना आना आम बात है। लेकिन अगर इसके अलवा अधिक पसीना आता है, तो सावधान होने की जरुरत है।