ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 4 की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी
ताइवान के ईस्टर्न हिस्से में 6.4 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटके से तकरीबन 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा जख्मी हो गये।
ताइपे: ताइवान के ईस्टर्न हिस्से में 6.4 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटके से तकरीबन 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक जख्मी हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
ताईवान में अनोखा शिवलिंग
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके से ताइवान का एक बहुमंजिला होटल की इमारत तिरछी हो गई। इस भूकंप का केंद्र ताइवान के समुद्र तटीय शहर हुआलीन से 20 किमी पूर्वोत्तर में था। भूंकप इतना तेज था कि कई इमारत ढ़ह गई।
यह भी पढ़ें |
अंतर्राष्ट्रीय बैठक में ताइवान के शिरकत करने पर रोक
यह भूकंप मंगलवार देर रात में स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजकर 50 मिनट पर आया। खबर है कि इस भूकंप में मने वालों और गालों की संख्या और भी बढ़ सकी है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य यु्दद स्तर पर चल रहा है।