मुख्यमंत्री ने छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में इस कार्रवाई का दिया आश्वासन, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को केंद्र के संस्कृति मंत्रालय के अधीन आने वाल संस्थान ‘कलाक्षेत्र फाउंडेशन’ में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप पर राज्य विधानसभा को उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्टालिन ने छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में उचित कानूनी कार्रवाई का दिया आश्वासन
स्टालिन ने छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में उचित कानूनी कार्रवाई का दिया आश्वासन


चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को केंद्र के संस्कृति मंत्रालय के अधीन आने वाल संस्थान ‘कलाक्षेत्र फाउंडेशन’ में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप पर राज्य विधानसभा को उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विधायकों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाए जाने पर स्टालिन ने कहा कि जब यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को कॉलेज भेजा और उन्होंने पूछताछ की।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की एक समिति छात्रों और प्रबंधन के साथ बातचीत कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाया जा रहा है।’’

यह भी पढ़ें | एम के स्टालिन ने पीटीआर ऑडियो फाइल्स को ‘ओछी राजनीति’ दिया करार, जानिये क्या है पूरा मामला

महिला निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को परिसर में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर जांच के दौरान उत्पीड़न का आरोप साबित होता है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, अपराधी चाहे जो भी हो।










संबंधित समाचार