जन्म प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ पड़ी महंगी, मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य को हटाया गया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अपने जन्म प्रमाण में कथित छेड़छाड़ का सामना कर रही जम्मू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या शशि सूदन शर्मा को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या शशि सूदन शर्मा
जम्मू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या शशि सूदन शर्मा


जम्मू: अपने जन्म प्रमाण में कथित छेड़छाड़ का सामना कर रही जम्मू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या शशि सूदन शर्मा को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

प्रशासन ने यह कदम शर्मा के खिलाफ अपराध शाखा द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उठाया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का कार्यभार रेडियोथेरेपी विभाग के प्रमुख आशुतोष गुप्ता को सौंपा गया है।

आधिकारिक आदेश के मुताबिक प्रशासन और मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए शर्मा का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव (तकनीकी) के पद पर किया गया है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग खुला

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के सचिव भूपिंदर कुमार ने कहा कि गुप्ता अपने मौजूदा कर्तव्यों के साथ ही जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का कार्यभार अगले एक साल तक या अगले आदेश तक संभालेंगे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने इस महीने की शुरुआत में लाभ प्राप्त करने के लिए अपने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ करने के आरोप में शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। मौजूदा समय में शर्मा अंतरिम जमानत पर है।










संबंधित समाचार