लक्षद्वीप में हत्या के प्रयास के मामले में दोषी शिक्षक को किया गया बर्खास्त
लक्षद्वीप में हत्या के प्रयास के मामले में दोषी पाए गए सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को प्रशासन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
कवारत्ती:लक्षद्वीप में हत्या के प्रयास के मामले में दोषी पाए गए सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को प्रशासन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
लक्षद्वीप प्रशासन ने हाल ही में जारी एक अधिसूचना में सैयद मोहम्मद नूरुल अमीन को 11 जनवरी से बर्खास्त कर दिया। अमीन को कवारत्ती की एक सत्र अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में दोषी ठहराया है।
अमीन लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल का भाई है। मोहम्मद फैजल को भी इसी मामले में दोषी ठहराया गया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: पुलिस की नौकरी छोड़ शिक्षक बने थे मृतक सुनील
लक्षद्वीप प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासन का अनुशासनात्मक प्राधिकरण अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सरकारी स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक श्री सैयद मोहम्मद नूरुल अमीन को बर्खास्त करता है और उन्हें भविष्य में भी सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य ठहराया जाता है। यह आदेश 11 जनवरी से प्रभावी होगा।’’
अनुशासनात्मक प्राधिकरण ने कहा कि वह अदालत की उन गंभीर टिप्पणियों को दरकिनार नहीं कर सकता है, जिसमें कहा गया है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अभियुक्त फिर से वही कृत्य नहीं दोहराएगा।
अमीन इस समय केरल में कन्नूर के केंद्रीय कारागार में बंद है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर जिले में शिक्षक की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को फैजल को अयोग्य घोषित करने की अधिसूचना जारी की थी।
गौरतलब है कि लक्षद्वीप की अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में दोषी पाए जाने के बाद फैजल और अमीन सहित चार लोगों को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है।