Teacher’s Day 2022: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर इस तरह प्रचलन में आया शिक्षक दिवस, जानिये दिलचस्प बातें

डीएन ब्यूरो

पूरे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आखिर किस तरह शिक्षक दिवस का प्रचलन शुरू हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये शिक्षक दिवस से जुड़ी खास बातें

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन


नई दिल्ली: पूरे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे।

किसी के व्यक्ति या भविष्य को सही मोड़ देने में गुरु की सबसे बड़ी भूमिका होती है। हमारे जीवन में अध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। एक गुरु या अध्यापक ही हर इंसान को जीवन में सही मार्गदर्शन करने में मददगार होता है। इसी के जरिए सफलता की सीढ़ियों तक पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर इस बार सम्मानित होंगे देश के 46 अध्यापक, जानिये कैसे चुने जाते हैं बेस्ट टीचर्स

माता-पिता से ऊपर है गुरू का सम्मान

यह भी पढ़ें | Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर जानिये डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की रोचक बातें, पिता बनाना चाहते थे पुजारी

हमारे देश में शिक्षकों को माता-पिता से ज्यादा सम्मान दिया जाता है। उनका दर्जा भी हमेशा ऊंचा ही रहता है। ऐसी गुरु की अहमियत को बतलाने के लिए भारत में हर साल शिक्षक दिवस या टीचर्स डे मनाया जाता है। यह खास दिन शिक्षक को सम्मानित करने और आभार व्यक्त करने के लिए होता है।

ऐसे हुई टीचर्स डे की शुरूआत

बता दें कि जब एक दार्शनिक और शिक्षक राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति का पद संभाला, तो उनके छात्रों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन को सभी शिक्षकों के लिए उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: यूपी के 75 अध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित, शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित, देखिये पूरी सूची

यह भी पढ़ें | Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर इस बार सम्मानित होंगे देश के 46 अध्यापक, जानिये कैसे चुने जाते हैं बेस्ट टीचर्स

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म  5 सितंबर, 1888 को तमिलनाडु के तिरुपति गांव में हुआ था। उन्हें एक महान राजनीतिज्ञ कहा जाता है।

ऐसे बनाएं टीचर्स डे को खास

  • हम टीचर्स डे पर अपने शिक्षक को ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उसमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।
  • शिक्षकों को पढ़ना ज्यादा पसंद होता है, इसलिए शिक्षक दिवस पर आप अपने टीचर को प्रसिद्ध लेखक की किताब गिफ्ट कर सकते हैं। 
  • आप अपने टीचर को फूल के साथ फूलदान भी दे सकते हैं और उस पर शिक्षक के लिए कुछ लाइन भी लिख सकते हैं।
  • घड़ी, पेन स्टेंड, कस्टमाइज़ गिफ्ट पैक, हाथ से लिखा हुआ नोट, फोटो कोलाज, फोटो फ्रेम आदि गिफ्ट कर सकते हैं। 
  • गिफ्ट के रूप में डायरी देना बहुत पुराना चलन हैं, लेकिन ये बहुत उपयोगी गिफ्ट है, जो टीचर हमेशा अपने साथ रख सकते हैं।










संबंधित समाचार