रायबरेली: शिक्षक दिवस पर हुआ महिला शिक्षिकाओं का सम्मान

डीएन ब्यूरो

रायबरेली में शिक्षक दिवस पर आज जिले भर के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में कार्यक्रम हुए। इसी कार्यक्रमों के कड़ी में जीजीआईसी में महिला शिक्षिकाओं का कमला फाउंडेशन की तरफ से सम्मान किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करती पूनम सिंह
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करती पूनम सिंह


रायबरेली: गुरुवार को शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर रायबरेली (Raebareli) शहर के पुलिस लाइंस (Police Lines) चौराहे पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (Government Girls Inter College) में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में कमला फाउंडेशन (Kamla Foundation) की अध्यक्ष पूनम सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत महान शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष माल्यर्पण व पुष्प अर्पित करके की गई। पूनम सिंह ने यहाँ पर सभी महिला शिक्षिकाओं का कमला फाउंडेशन की तरफ से शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। 

यह भी पढ़ें | Contract Teachers in Bihar: बिहार में चार लाख शिक्षक कर रहे हैं हड़ताल, नीतीश सरकार की उड़ी नींद

छात्रों को बताया गुरुओं के सम्मान का महत्व

कार्यक्रम में छात्राओं को अपने गुरुओं का सम्मान करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज महान शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। इस हमें अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता होता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं हैं बल्कि वे हमारे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। भविष्य के लिए वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं। हमें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। उनके द्वारा दिया गया ज्ञान किताबी ज्ञान से कोसों आगे होता है। 

यह भी पढ़ें | Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर इस बार सम्मानित होंगे देश के 46 अध्यापक, जानिये कैसे चुने जाते हैं बेस्ट टीचर्स


उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों को किताबों से आगे सोचना सिखाते हैं। पढ़ाई को दिलचस्प बनाकर स्टूडेंट्स में चीजों को जानने की उत्सुकता पैदा करते हैं। शिक्षकों के ज्ञान से हम आसपास की दुनिया को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं। इसलिए यह दिन छात्र और शिक्षक के रिश्ते को खास बनाता है। शिक्षक दिवस बच्चों के लिए किसी त्योहार व उत्सव से कम नहीं है। सभी बच्चों व शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रिंसिपल स्मिता सिंह, वाइस प्रिंसिपल सुनीता सिंह, सुमन सिंह, साधना सिंह, पूर्णिमा गुप्ता, माधवी शुक्ला, अनुराधा, आरती, रचना, आकांक्षा सिंह, सिंपी सिंह उषा कुमारी, नीलम, सरोज, सीमा, प्रियंका त्रिपाठी, माधुरी, माधवी पांडे को सम्मानित किया कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राएं भी उपस्थित रहीं।










संबंधित समाचार