गोरखपुर: खनन के दौरान किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, गरमाया माहौल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ताल नावर मे खनन के दौरान किशोर की संदिग्ध मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में ताल नावर मे खनन के दौरान 15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालत में मौत होने हो गई। किशोर की मौत से आसपास हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिजनों ने ने कुछ लोगों पर किशोर की हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस पर भी मामले को सवाल उठा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला गोरखपुर जनपद में खजनी थाना के महुआडॉबर चौकी क्षेत्र का है। जहां क्षेत्र में ताल नवर में खनन के दौरान 15 वर्षीय अखिलेश कुमार मौर्य की भट्टी में दबने से मौत हो गई।
मृतक अखिलेश मौर्य अपने दिव्यांग मां बाप का इकलौता पुत्र था। कुछ दिनों पूर्व वह हैदराबाद से आया था। घर की आर्थिक स्थिती खराब होने के वजह से उसने किशोरावस्था में ही कार्य करना शूरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में किशोर के दो हत्यारोपी गिरफ्तार
युवक की मौत को बाद से क्षेत्र में माहौल गर्म हो गया है। पुलिस के व्यवहार से नाराज मृतक के परिजन सड़क पर रोते-बिलखते नज़र आ रहे हैं। परिजन का आरोप है देर रात किशोर अखिलेश मौर्य की मौत हुई है।
इस हादसे के बाद जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन में हड़कंप मच गया। इस हादसे के बाद आस-पास के इलाकों पर भारी पुलिस तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, इलाके में हड़कंप
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर से दबकर अखिलेश कुमार मौर्य की मौत हुई है। इस हादसे के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। एसपी का कहना है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।