Telangana New: केसीआर का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ,जाने क्या हुई बात
रेवंत रेड्डी ने रविवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मुलाकात की, जो कूल्हे की सर्जरी के बाद यहां एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मुलाकात की, जो कूल्हे की सर्जरी के बाद यहां एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारियों को राव के इलाज के लिए आवश्यक सहायता और सहयोग करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें |
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बातें
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने उनके (राव के) तेजी से ठीक होने की कामना की और लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए तेलंगाना विधानसभा के सत्र में भाग लेने का अनुरोध किया। लोगों को सुशासन देने के लिए उनकी सलाह की आवश्यकता है।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राव का यहां एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में बाईं ओर के कूल्हे की सर्जरी की गई है। अपने आवास पर आठ दिसंबर को गिरने से उन्हें चोट लग गई थी। अस्पताल के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री के छह से आठ सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव के बीच दिल्ली में डेढ़ घंटे की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात