उत्तर प्रदेश के बलिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो पलटा, चार की मौत और आठ घायल
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार तड़के एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक टेंपो पलट गया जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया (उप्र): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार तड़के एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक टेंपो पलट गया जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटना गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव की है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक(एसपी) एस आनंद ने बताया कि घटना के समय टेंपो चिलकहर गांव के पास खड़ा था और तभी एक अन्य अज्ञात वाहन उससे जा टकराया। टेंपो में 12 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा घायलों में से चार की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मऊ जिले से रसोइया का काम करने आए हुए थे और एक गांव में शादी समारोह में अपना काम पूरा करने के बाद लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कौशांबी में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत