India-China Border Face-off: भारत-चीन के बीच तनाव की स्थिति जारी, अलर्ट पर भारतीय सेना
लद्दाख में भारत और चीन के बीच स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। जहां एक ओर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत भी हर तरह की स्थिती से निपटने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्लीः चीन और भारत के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारतीय सेना हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है। भारतीय वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें |
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भाजपा नेता का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने लेह एयरबेस का दौरा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया बुधवार रात को श्रीनगर-लेह एयरबेस पर पहुंचे हैं। हालांकि, वायुसेना प्रवक्ता की ओर से इस दौरे को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें |
Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा के पास बनाई जा रहीं स्टील के अपशिष्ट से मजबूत सड़कें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बता दें कि 15 जून की रात को लद्दाख सीमा पर चीनी सेना ने धोखे से भारतीय सेना के साथ खूनी संघर्ष शुरू कर दिया था। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। जिसके कारण पूरे देश में आक्रोश है।