Jammu Kashmir: बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर -ए-तैयबा के लिए काम कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला शामिल है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर -ए-तैयबा के लिए काम कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि दोनों की पहचान फारूक अहमद पर्रा और साइमा बशीर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | Jammu-Kashmir: बारामूला में पुलिस ने 8 ड्रग तस्करों के खिलाफ किया मामला दर्ज

पुलिस ने एक बयान में डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के लिए काम कर रहे इन दोनों को बारामूला जिले में हथियारों एवं गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। ’’

उसने कहा कि पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताये गये ठिकाने से एक पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, पांच गोलियां, दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: बारामूला में सेना के जवान ने सरकारी बंदूक से खुद को मारी गोली, जानें पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पट्टन थाने में शस्त्र अधिनियम और अवैध गतिविधि रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार