Uttar Pradesh: निर्माणाधीन मकान में नींव की खुदाई के दौरान हुआ हादसा, मिट्टी के नीचे दबने से बच्चे की मौत

डीएन ब्यूरो

नोएडा के सेक्टर-121 में एक घर के निर्माण स्थल पर मिट्टी के टीले के नीचे दबने से रविवार को पांच वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नींव की खुदाई के दौरान हादसा
नींव की खुदाई के दौरान हादसा


नोएडा: नोएडा के सेक्टर-121 में एक घर के निर्माण स्थल पर मिट्टी के टीले के नीचे दबने से रविवार को पांच वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लड़के के माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं और सेक्टर-121 में एफएनजी विहार में निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | यूपी में खुदाई के समय भरभरा कर गिरा मिट्टी का टीला, मां-बेटी सहित चार महिलाएं दबीं, हादसे में एक की मौत

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने कहा कि फेज-3 थानांतर्गत हुई घटना में 25 वर्षीय मजदूर को भी मामूली चोटें आईं।

दीक्षित ने कहा, ‘‘एक घर का निर्माण कार्य जारी था, इस दौरान नींव के लिए खुदाई का काम हो रहा था, तभी मिट्टी का एक टीला गिर गया और पास में खेल रहा बच्चा उसके नीचे दब गया।’’

यह भी पढ़ें | तेज बारिश और हवा से गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार, दो लोग घायल

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चे को सेक्टर-71 के पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि बच्चे की पहचान औरैया जिले के मूल निवासी दिहाड़ी मजदूर शाहरुख के बेटे शहजाद के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूर का नाम सन्नी है।










संबंधित समाचार