महराजगंज: डेढ़ घंटे तक ट्राली में शव रखकर परिजनों का सड़क पर फूटा आक्रोश, पुलिस मान मनोव्वल में जुटी

डीएन संवाददाता

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया के टोला टिकौली में मंगलवार की सुबह बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर शव को ट्राली में रखकर सड़क के किनारे प्रदर्शन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर शव को ट्राली में रखकर सड़क के किनारे प्रदर्शन किया
बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर शव को ट्राली में रखकर सड़क के किनारे प्रदर्शन किया


बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया के टोला टिकौली में मंगलवार की सुबह बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर शव को ट्राली में रखकर सड़क के किनारे प्रदर्शन किया। स्वजनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर डेढ़ घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त कराया। तब जाकर स्वजन शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इस दौरान इस मार्ग पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।

यह रहा पूरा मामला
मृतक के पुत्र रामू  व श्यामू ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि उनकी मां मृतक मेवाती की मिश्रौलिया के टोला लक्षनपुर में कुछ जमीन हैं जिस पर ग्राम सभा गुजरौलिया निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह 'नन्हें' ने कब्जा कर लिया है। जबकि जमीन के कुछ ही हिस्से पर ही उनका बैनामा है। वह पूरी जमीन को जोत रहे है। मना करने पर धमकी भी देते हैं। जिसे खाली कराने के लिए वह पिछले ढाई सालों से थाना व तहसील व कोर्ट कचहरी में चक्कर लगा रही थी, जिससे वह सदमे में आ गई थी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मारपीट में घायल शख्स की मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, जानिये पूरा मामला

बेटी के पास गई थी मां
पुत्र रामू  व श्यामू ने बताया कि अपनी बेटी ऊषा निवासी ऊंटिया टोला बुचहा थाना उसका जनपद सिद्धार्थनगर के पास रहने चली गई। इसी दौरान सोमवार को उनकी मां मेवाती पत्नी स्व केदार निवासी ग्राम मिश्रौलियां टोला लक्षनपुर की मृत्यु हो गई। 
यह लगाया आरोप
स्वजनों का आरोप था कि उनकी माँ की मृत्यु सदमे से हुई है। स्वजन मंगलवार की सुबह शव को लेकर मिश्रौलिया के टोला टिकौली पहुंच गए और उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने तक मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करने में जुट गए। 

शव को ट्राली में रखकर सड़क के किनारे प्रदर्शन करते परिजन

पहुंची पुलिस
शव रखकर प्रदर्शन करने की सूचना पर थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे के मान- मनौव्वल व तहसीलदार से टेलीफोनिक वार्ता व ठोस कार्रवाई करने के आश्वासन पर परिजन मान गए। इसके बाद शव के अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए। इस दौरान मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान स्वजन रामसमुझ, राकेश प्रजापति, रामू, श्यामू, ऊषा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेशः परिजनों की जिद पर दो दिन बाद झुका प्रशासन, अब होगा अजीत का दाह संस्कार, 6 थानों की पुलिस भी रही थी नाकाम










संबंधित समाचार