Patna University Clash: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनावी माहौल हुआ लहुलुहान, जमकर मारपीट
पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव काफी चर्चित विषय रहा है। शनिवार को यानि कल विश्वविद्यालय के चुनाव होंगे। लेकिन इसी बीच प्रचार प्रसार के दौरान हिंसा की घटना काफी बढ़ गई। क्या है पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पटना: पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार प्रचार-प्रसार के दौरान हिंसा की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आगामी शनिवार को छात्र संघ के चुनाव होने हैं, और मतदान का समय नजदीक आते ही प्रचार का शोर थम गया है।
सभी कॉलेजों में बैलेट बॉक्सों को पहुंचा दिया गया है, जबकि मतदान 29 मार्च को सम्पन्न होगा। इस बार चुनावी प्रचार के सिलसिले में दो गुटों के बीच हुई झड़पें बेहद गंभीर रहीं, जिसमें हॉकी और बेल्ट का प्रयोग भी किया गया। बुधवार की रात को भी दो प्रतिद्वंदी गुटों में मारपीट की घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप एक प्रत्याशी और पत्रकार के साथ हाथापाई में पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया।
क्या है पुरा मामाला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,पोस्टर लगाने को लेकर छात्र एकत्रित हो रहे थे, तभी विवाद पैदा हुआ। इस झड़प में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक छात्र का सिर फट गया। घायल छात्र को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों के व्यवहार और उनके बीच के विवाद ने चुनावी माहौल को बिगाड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Murder In Patna: पटना वासियों का दहला दिल! सामने आया हत्या का खौफनाक मामला; जानें पूरी खबर
घायल एक छात्र ने बताया कि देर रात जब छात्र चुनाव प्रचार के लिए निकलकर पोस्टर लगा रहे थे, तब अचानक तीन कारों में सवार विरोधी गुट के लोग आए और बिना किसी कारण के हमला शुरू कर दिया। उन पर हॉकी और बेल्ट से बुरी तरह से हमला किया गया। जब घटना की सूचना मिली तो पुलिस विभिन्न थानों से मौके पर पहुंची और घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मगध महिला कॅालेज में क्यों हुई हिंसा
मगध महिला कॉलेज के आसपास भी इसी तरह की झड़प हुई थी। यहां पर भी दो छात्र गुटों के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें एक छात्र संघ के नेता का सिर फट गया और एक पत्रकार के साथ भी मारपीट की गई। इस हमले में पत्रकार का हाथ भी टूट गया, जिससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।
पांच छात्र हुए गिरफतार
यह भी पढ़ें |
Bihar News: खुशखबरी! बिहार वासियों की मिलने जा रही है बड़ी सौगात, जानें क्या है पूरी खबर
उनके प्रचार के दौरान कुछ व्यक्तियों ने महिला प्रत्याशी के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद पत्रकार को भी निशाना बनाया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। चुनाव प्रचार का माहौल अब शांत हो चुका है, और मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
चुनावी माहौल में इस प्रकार की हिंसा ना केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षा संस्थानों के लिए भी चिंताजनक हैं। सभी की उम्मीद है कि शनिवार को होने वाला मतदान बिना किसी विवाद के सफलतापूर्वक संपन्न हो।