पट्टीदारों ने बेरहमी से मारकर किया घायल, जान से मारने की धमकी भी दी, अब तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस
महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र में पट्टीदारों द्वारा एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![घायल गणेश](https://static.dynamitenews.com/images/2024/06/02/the-bandits-brutally-beat-and-injured-him-even-threatened-to-kill-him-till-now-the-police-has-not-registered-the-case/665c44402df57.jpg)
महराजगंजः जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी निवासिनी सावित्री देवी पत्नी गणेश ने पट्टीदारों पर पति को मारने पीटने का आरोप लगाया है। चौक थाने पर एक प्रार्थना पत्र देकर पीड़िता सावित्री देवी न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। लेकिन अब तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
यह रहा पूरा मामला
चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासिनी सावित्री देवी पत्नी गणेश ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि एक जून की शाम करीब सात बजे मेरे पट्टीदारों ने पारिवारिक रंजिश को लेकर मेरे पति गणेश को मारपीट कर घायल कर दिया।
पट्टू पुत्र बुधान, शिवपूजन, अमरनाथ, अर्जुन पुत्रगण पट्टू, देवंता पत्नी पट्टू, जगवती पत्नी शिवपूजन, सुनैना पत्नी अर्जुन, ममता पुत्री पट्टू ने एकजुट होकर मेरे पति को लाठी डंडों से मारा पीटा।
यह भी पढ़ें |
ईंट भट्ठा पर गिरी दीवार, दबने से दर्जनों मजदूर घायल, एक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता सावित्री ने बताया कि मेरे पति गणेश के दोनों हाथ जख्मी हो गए जबकि एक हाथ की हड्डी टूट गई है।
शोर सुनकर हम व हमारे ससुर किशुन आए तो हम लोगों को भी मारा पीटा गया।
यह भी पढ़ें |
शौचालय को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल, चार पर गंभीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला
गांव के लोगों ने आकर हम लोगों की जान बचाई।
डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद चौक थाने पर शिकायत की किंतु अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।