मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी! सरकार ने की दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी की घोषणा; जानिए कब से होगी लागू
देश में मनरेगा के मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ा दिया गया है। ऐसे में मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाराजगंज: भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत काम करने वाले मजदूरों की दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: मनरेगा कार्यों में शिकायत के बाद औचक निरीक्षण पर निकले डीएम, खामियों पर अफसरों को लगाई फटकार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की धारा 6 की उपधारा (1) के तहत यह आदेश जारी किया है। इस फैसले के तहत उत्तर प्रदेश समेत देश के कुल 34 राज्यों में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मनरेगा मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने लिखित में की शिकायत, मजदूरी देने की लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश में जहां अभी तक मनरेगा के तहत मजदूरी 217 रुपये थी, अब यह बढ़कर 252 रुपये हो जाएगी। इस बढ़ी हुई मजदूरी का असर ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले लाखों मजदूरों पर पड़ेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है। सरकार द्वारा यह कदम ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने तथा श्रमिकों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।