महराजगंज: मनरेगा मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने लिखित में की शिकायत, मजदूरी देने की लगाई गुहार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के फरेन्दा में मनरेगा मजदूरी ना मिलने पर विकास खंड अधिकारी को मजदूरों ने लिखित में शिकायत पत्र देकर मजदूरी पाने की गुहार लगाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

शिकायत की कॉपी लिए मजदूर
शिकायत की कॉपी लिए मजदूर


महराजगंज: विधायक चौराहा महाराजगंज फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा मुडीला में मनरेगा मजदूरी पाने के लिए विकास खंड अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र सौंपकर लोगों ने अविलंब मजदूरी पाने के लिए गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कमिश्नर के दौरे से पहले बड़ा खेल, आने के एक घंटे पहले लाभार्थियों को बांटा जा रहा है शौचालय

बताया जा रहा है कि क्षेत्र पंचायत फरेंदा के ग्राम सभा मुडिला स्थित पोखरे में कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने पोखरी पर मनरेगा योजना के तहत कार्य किया था। कार्य करने के पश्चात मजदूरी की तैयारी में जब बहुत दिन बीत गए तब लोगों ने खंड विकास अधिकारी फरेंदा को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से भुगतान कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | UP: गणपती महोत्सव का हुआ समापन, ढोल-नगाड़ों से साथ निकाली गई झांकी

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

इस दौरान कई लोगों ने मनरेगा मजदूरी की भुगतान  के लिए शिकायती पत्र देकर खण्ड विकास अधिकारी फरेन्दा से मजदूरी को दिलाने की  गुहार लगाई और मनरेगा में हो रहे धांधली के बारे में अवगत कराया।










संबंधित समाचार