रायबरेली: सस्ते इलाज के लिये जिला अस्पताल आये रोगी को डॉक्टर ने भेजा अपने निजी अस्पताल, बनाया मोटा बिल
रायबरेली में सस्ते इलाज के लिये जिला अस्पताल आये एक रोगी को यहाँ पर तैनात डॉक्टर शिवकुमार द्वारा निजी अस्पताल गंगा राम में भेजकर हजारों रुपये का बिल बनाने का आरोप लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: एक आम आदमी जिला अस्पताल में उपचार के लिये इस लिये जाता है कि उसका सस्ते में इलाज हो सके। लेकिन यहाँ तैनात डॉक्टर इस प्रकार से हालात बना देते हैं कि सस्ते इलाज की आस लेकर आया रोगी महंगा इलाज कराने के लिये विवश हो जाता है। रायबरेली का राणा बेनी माधव चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर शिवकुमार के ऊपर युवक द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टरों से गाली-गलौच, तमाशबीन बनी पुलिस
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित राममोहन निवासी पकरा थाना भदोखर ने बताया कि कान का इलाज कराने के लिये वह जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शिवकुमार के पास आया। डॉक्टर शिवकुमार ने उसका इलाज करने की बजाय अपना विजिटिंग कार्ड देते हुए निजी प्राइवेट अस्पताल गंगाराम हॉस्पिटल के लिए भेज दिया। और यह बताया कि आप की कान की नसें सूख गई हैं। जिसका इलाज जिला अस्पताल में संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: सीएचसी में मृतक के परिजनों ने लगाया बदसलूकी का आरोप, जमकर हंगामा
पीड़ित युवक ने बताया कि वहाँ पहुंचते ही उससे फीस के नाम पर 500 रुपये ले लिए गए। फिर जांच के नाम से 1100 रुपये और फिर दवा के लिए 6000 रुपये का बिल थमा दिया गया। युवक ने बताया कि डॉक्टर ने कहा कि लगभग 10 से 15000 की वसूली गंगा राम हॉस्पिटल में की गई और अब यह बताया जा रहा है कि अभी आपका ऑपरेशन में लगभग 40 हजार का खर्च आएगा। खुद को ठगा महसूस किया युवक आज जिलाधिकारी ऑफिस न्याय के लिये पहुंचा। युवक ने कहा कि आज मैं जिला अधिकारी के पास आया हूं। अब क्या इनसे भी बड़ा कोई अधिकारी है क्या जो मेरी इस व्यथा को सुन सकता है।