नौतनवा में तेंदुए का आतंक जारी, वन विभाग के हाथ खाली, ग्रामीणों में दहशत बरकरार
नौतनवा तहसील में लगातार पांचवे दिन तेंदुए का आतंक बना हुआ है। वन विभाग की टीम तेंदुए को अभी तक नहीं पकड़ पाई है। ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: नौतनवा तहसील में आतंक का पर्याय बन चुका खूंखार तेंदुए को लगातार पांचवे दिन वन विभाग की टीम नहीं पकड़ पाई। ग्रामीणों में भयंकर दहशत का माहौल है। अब तक आधा दर्जन लोगों को तेंदुआ हमला करके घायल कर चुका है।
तेंदुआ ने तीन लोगों को किया घायल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, कल रतनपुर गांव के गंगापुर टोले के झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला करके घायल कर दिया था। जिसके बाद लाठी डंडा लेकर सैकड़ों की भीड़ गंगापुर के मूरदहवा घाट पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में ARTO का बड़ा एक्शन, तीन दर्जन से ज्यादा वाहन सीज, नया नियम लागू
सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम भी पहुंची। पूरा दिन एक ही जगह पर तेंदुआ झाड़ियों में छिपा रहा, लेकिन वन विभाग की टीम कुछ नहीं कर सकीं। बताया जा रहा शनिवार कि सुबह तेंदुआ वहां से फिर कहीं आबादी क्षेत्र में निकल गया।
ग्रामीणों में दहशत बरकरार
इस संबंध में वन दरोगा जितेन्द्र गौड़ ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि रात में पिंजरा लगा, निगरानी की जा रही थी। लेकिन तेंदुआ पिंजरे में नहीं आया है और सुबह कहीं निकल गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में दो और शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला
उन्होंने यह भी बताया कि रोहिन नदी के दक्षिण तरफ उसके पद चिन्ह मिले है। तेंदुए के इस आँख मिचौली से ग्रामीणों में दहशत बरकरार है।