प्राथमिक विद्यालय के शौचालय जीर्णोद्धार में खर्च हुए 3 लाख, महीने भर में उड़ने लगे टीन सेड, जानिए पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्राथमिक विद्यालय के शौचालय जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार
प्राथमिक विद्यालय के शौचालय जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार


महराजगंज: सरकार शौचालय के लिए आंखे बंद कर के गांवों को पैसा बांटने में लगी है, लेकिन शौचालय की गुणवत्ता और लागत की जांच अधिकारी करना मुनासिफ नहीं समझते क्योंकि बात कमिशन की जहां हो वहां गलत सही सब माफ है।

ताजा मामला सामने आया है घुघली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भुवनी का जहां दो कमरे का शौचालय जीर्णोद्धार वह भी छत टीन शेड का हो उस पर खर्च हो गए है लगभग तीन लाख से कही ज्यादा, और मरम्मत हुए लगभग दो महीने। तीसरे महीने में सीमेंट के साथ टीन शेड, समेत सब जर्जर हो गए है।

यह भी पढ़ें | नौतनवा में तेंदुए का आतंक जारी, वन विभाग के हाथ खाली, ग्रामीणों में दहशत बरकरार

उड़ने लगा टीन सेड, हालत जर्जर 

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घुघली ब्लॉक के भुवनी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो कमरे का शौचालय जीर्णोद्धार हुआ लगभग दो महीने पहले लेकिन तीसरे महीने में हालत देख तरस आने लगेगा।

यह भी पढ़ें | टेम्पो में इतने बच्चे देख भड़के ARTO, स्कूल मालिक पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

यह देख लगता है कि वास्तव में सरकार और विभाग में बैठे जिम्मेदार किस तरह अपना काम बखूबी निभा रहे है। 










संबंधित समाचार