Lok Sabha Poll: बलरामपुर, सुल्तानपुर, श्रावस्ती में गरजे अखिलेश यादव, भाजपा सरकार पर बोले ये बड़े हमले

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर जमकर धावा बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य के कई जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और सपा प्रत्याशियों के लिये वोट मांगे।

अखिलेश यादव ने बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर समेत हर रैली में भाजपा सरकार पर जमकर हमले बोले। 

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए यूपी के श्रावस्ती में शनिवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ संविधान को बचाना जरूरी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि शहंशाह की कुर्सी जाने वाली है इसलिए उन्हें सहजादों की याद आ रही है। जो 400 पर का नारा दे रहे थे वह अब 400 बोलने से कतरा रहे है। बीजेपी वालों के डायलॉग अब पुराने हो चुके हैं। जनता अब डबल इंजन के सरकार से त्रस्त है। युवाओं ने ठान लिया है कि इस बार बेरोजगारी पर वार करना है। पहले 500 एमजी की पेरासिटामोल खाने से बुखार ठीक हो जाता था, जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से 650 एमजी की दवा ने भी काम करना बंद कर दिया है। बीजेपी सरकार घोटाले की सरकार है।

यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया बड़ा हमला, पढ़िए पूरी खबर

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो संविधान को बदलना चाह रही है। लेकिन इंडिया गठबंधन देश की रक्षा, संविधान की रक्षा के लिए चुनाव मैदान में उतरी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने केवल झूठ बोलने का कार्य किया है। न तो किसानों की आय बढ़ी और ना ही युवाओं को रोजगार मिला है। आज देश महंगाई के मार से त्रस्त है। बिजली, पेट्रोल, यूरिया, सब्जी, दाल जिस तरफ नजर डालिए हर तर महंगाई की मार है। भाजपा की कहानी पुरानी हो चुकी है। अब जनता इसे पूरी तरह से नकार चुकी है। 

उन्होंने कहा कि देश के शहंशाह हटने जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को सहजादों की याद आ रही है। हमने अपने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि अपनी बूथ की रक्षा करें और वोटरों को बूथ तक पहुंचाएं। जिससे आने वाले 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बने। 

बहुजन समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीएसपी की नेता उतना ही बोलते हैं जितना की बीजेपी उनसे बोलने को कहती है। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो खुद नहीं बोल पाते हैं वह बहुजन समाजवादी पार्टी के नेताओं से बुलवाते हैं। 
उन्होंने दावा किया कि देश में साफ तौर पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, कहा- 4 जून के बाद भाजपा नेता खोलेंगे झूठ के विश्वविद्यालय

उन्होंने कहा कि श्रावस्ती लोकसभा से राम शिरोमणि वर्मा तथा गैसड़ी विधानसभा से राकेश यादव को बाहरी बहुमत से विजई बनाकर भेजे। उन्होंने कहा कि संपन्न हो चुके चुनावी चरणों में बीजेपी पीछे छूट चुकी है...चुनाव का अगला चरण आते-आते बीजेपी का पूरा बैलेंस डगमगा जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता के बीच में आज भाजपा के प्रति आक्रोश है । जिस दिन श्रावस्ती लोकसभा और गैंसड़ी विधानसभा के लोग वोट डालेंगे एक इंजन जो बचा है वह भी गायब हो जाएगा। 

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस खटारा इंजन के लिए यह लोग वोट मांग रहे हैं...वह भी गायब हो जाएगा...उन्होंने कहा कि यह लोग दावा करते हैं कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन यदि इनके 10 साल के कार्यकाल को देखोगे, तो बीजेपी ब्रह्मांड की सबसे छोटी पार्टी है। इनकी हर बात और हर वादा झूठा निकला। इन्होंने कहा था कि किसानो की आय दूनी हो जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक तुलसीपुर अब्दुल मसूद खान, पूर्व विधायक श्रावस्ती असलम राइनी, पूर्व विधायक मेहनोन नंदिता शुक्ला, पूर्व विधायक कटरा  बैज नाथ दुबे, पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, मसूद आलम, राम तेज यादव जी, राम निवास मौर्या,  परशुराम वर्मा, अनुराग यादव,  महबूब आलम, अख्तर खान,  ओंकार नाथ पटेल, नरसिंह पाल यादव , मो उमर, भानु त्रिपाठी, शफीउल्लाह खान सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार