जी20 आइडब्लूजी की बैठक में आए मेहमानों ने किया बीटल्स आश्रम का भ्रमण
ऋषिकेश में जी- 20 के अवसरंचना कार्यकारी समूह (आइडब्लूजी) की बैठक में सम्मिलित होने आए विदेशी मेहमानों ने अंतिम दिन बीटल्स आश्रम का भ्रमण किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: ऋषिकेश में जी- 20 के अवसरंचना कार्यकारी समूह (आइडब्लूजी) की बैठक में सम्मिलित होने आए विदेशी मेहमानों ने अंतिम दिन बुधवार को बीटल्स आश्रम का भ्रमण किया । साठ के दशक का प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक बैंड बीटल्स ग्रुप शांति और आध्यात्म की तलाश में ऋषिकेश में महर्षि महेश योगी के आश्रम में आया था और उसी के कारण इसे बीटल्स आश्रम के रूप में भी जाना जाता है ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विदेशी प्रतिनिधियों ने आश्रम में महेश योगी साधना केंद्र चौरासी कुटिया पहुंचकर योग, ध्यान और आध्यात्मिकता का नैसर्गिक अनुभव लिया।
इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक शैली में निर्मित कुटिया, ध्यान गुफा, फोटो गैलरी, महर्षि योगी से संबंधित पोस्ट ऑफिस, किचन और योगी ध्यान विद्यापीठ आदि का अवलोकन भी किया ।
यह भी पढ़ें |
जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था के तहत भारत ने इन चार देशों के साथ किया खास समझौता
विदेशी मेहमानों ने योग और ध्यान करने के अलावा महर्षि योगी से जुड़े प्रसंगों तथा स्मृतियों को जानने तथा समझने के लिए भी अत्यधिक उत्सुकता दिखाई । इस दौरान वे सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए ।
प्रतिनिधि महर्षि योगी के ’ट्रांसेनडेंटल मेडिटेशन ( इस दुनिया से परे दिव्य संसार )’ के अनुभव से बहुत आनंदित दिखे।
‘टांसेनडेंटल मेडिटेशन’ ध्यान की वह क्रिया है जिसमें आंख मूंदकर विश्राम की अवस्था में बैठकर 15 से 20 मिनट तक दो बार ध्यान किया जाता है।
यह भी पढ़ें |
गोवा में जी20 देशों के प्रतिनिधियों ने राजभवन में किया योग
इससे पहले, पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे तथा जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वहां उपस्थित लोगों ने विदेशी मेहमानों का भारतीय संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज के साथ गर्मजोशी से शंख ध्वनि के साथ स्वागत किया गया।