फतेहपुर में मार्च की तपन ने ढाया कहर: हीटवेव का अलर्ट, पारा 40 डिग्री के पार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मार्च का आखिरी हफ्ता सूरज की आग में झुलस रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पारा 40 डिग्री के हुआ पार
पारा 40 डिग्री के हुआ पार


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मार्च का आखिरी हफ्ता सूरज की आग में झुलस रहा है। मौसम विभाग ने फतेहपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, क्योंकि पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छूकर उससे भी आगे निकल गया है। यह अप्रत्याशित गर्मी लोगों के लिए मुसीबत का पहाड़ बनकर टूट पड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारमौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मार्च में तापमान का यह उछाल गर्मियों के चरम की झलक दे रहा है। बुधवार को फतेहपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है। रात का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन यह भी लोगों को तपिश से राहत देने में नाकाम रहा।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: भीषण गर्मी से टूरिस्ट बस में यात्रियों की गर्मी के कारण बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

 तेज धूप और लू जैसी हवाओं ने दिन में बाहर कदम रखना दूभर कर दिया है। खेतों में मेहनत करने वाले किसानों और दिहाड़ी मजदूरों की हालत सबसे खराब है, जो इस आग बरसाती गर्मी में पसीने और थकान से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग ने सख्त हिदायत दी है कि दोपहर में घर से न निकलें, खूब पानी पिएं और हल्के कपड़ों का सहारा लें।

वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि यह तपन अगले कुछ दिनों तक थमने वाली नहीं है। फतेहपुर के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशांबी और प्रयागराज जैसे पड़ोसी जिले भी इस गर्मी की चपेट में हैं। शुष्क मौसम और गर्म हवाओं को इस हालात का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: दादी पर लगा पोते को जहर देने का आरोप, पढ़िए पूरा मामला

लोगों को इस बेमौसम गर्मी से लड़ने के लिए कमर कसनी होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रैल की शुरुआत में पारा और ऊपर चढ़ सकता है, जिससे चुनौतियां और बढ़ेंगी। फतेहपुरवासियों के लिए यह वक्त सावधानी और संयम का है, वरना सूरज की यह आग और रंग दिखा सकती है।










संबंधित समाचार