New Covid 19 strain: भारत में बढ़ी कोविड-19 के नए स्‍ट्रेन के संक्रमितों की संख्या, हवाई यात्रियों के लिए जारी हुए ये नए गाइडलाइंस

डीएन ब्यूरो

भारत में भी अब धीरे-धीरे कोविड-19 के नए स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोविड-19 के नए स्‍ट्रेन से ब्रिटेन में सनसनी है। इसको देखते हुए ब्रिटेन और भारत आने-जाने वाली उड़ानों के यात्रियों के लिए नए नियमों को लागू किया है। पढ़ें पूरी खबर

ब्रिटेन फ्लाइट से आते लोग
ब्रिटेन फ्लाइट से आते लोग


नई दिल्लीः भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में उन लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। इसे देखते हुए ब्रिटेन और भारत आने-जाने वाली उड़ानों के यात्रियों के लिए नए नियमों को लागू किया है। 

यह भी पढ़ें: भारत को जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, देश में जल्द ही Nasal वैक्सीन का ट्रायल होगा शुरू

यह भी पढ़ें | जानिये भारत और ब्रिटेन के अंतरिक्ष समूहों को लेकर क्या बोलें ब्रिटेन के विज्ञान मंत्री

ब्रिटेन और भारत आने-जाने वाली उड़ानों के यात्रियों को RT-PCR टेस्‍ट कराना होगा। यात्रियों को एयरपोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट 'एयर सुविधा पोर्टल' के जरिए अपना नेगेटिव RT-PCR टेस्‍ट रिपोर्ट अपलोड करना होगा। 'सफर शुरू करने से 72 घंटे पहले RT-PCR टेस्‍ट कराना अनिवार्य है।' एयरपोर्ट पर टेस्‍ट और लाउंज के लिए यात्री को 3,400 रुपये का भुगतान करना होगा। दिल्‍ली में RT-PCR टेस्‍ट कराने वाले यात्रियों को सात दिनों के लिए क्‍वारंटाइन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन पर सबसे बड़ी खुशखबरी, देश को मिले दो कोरोना वैक्सीन, लगी DCGI की मुहर

यह भी पढ़ें | Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, इन चार राज्यों में आज से ड्राई रन

इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज एक आदेश जारी कर कहा है कि अब मात्र 20 प्रतिशत सीट ही उच्चतम और न्यूनतम सीमा के औसत से कम पर बुक करना अनिवार्य होगा। यानी विमान सेवा कंपनियां अब ऊंचे दाम पर ज्यादा टिकट बेच सकेंगी। इसके साथ ही विमान किराया नियमन की अवधि भी 24 फरवरी 2021 से बढ़ाकर अब 31 मार्च 2021 तक कर दी गई है।










संबंधित समाचार