अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स सितंबर माह में करेंगे ब्रिटेन का दौरा
अमेरिका के राष्ट्रपति माइक पेन्स सितम्बर माह में ब्रिटेन का दौरा करेंगे। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी है। इससे पहले उन्होंने टेक्सास के शरणार्थी शिविर में जाने के बाद उन्होंने आव्रजन संकट की निंदा की थी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
वाशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स सितम्बर माह में ब्रिटेन का दौरा करेंगे। माइक ने ट्वीट कर कहा, ब्रिटेन के साथ विशेष संबंधो को नयी ऊर्जा देने के लिए मैं सितम्बर महीने में ब्रिटेन की यात्रा पर जाऊंगा।
Great to meet with UK Foreign Secretary @DominicRaab earlier this week to discuss Iran, China, and a future U.S.-UK trade deal post-Brexit. I look forward to traveling to London in early September to reaffirm our two nations’ enduring and unbreakable special relationship. pic.twitter.com/BgHlxzNK1q
— Vice President Mike Pence (@VP) August 9, 2019
इससे पहले बुधवार को श्री माइक ने ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब के साथ ईरान, चीन और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ को छोड़ने के बाद दोनों देशों के बीच आर्थिक समझौते के भविष्य पर बातचीत की थी।
यह भी पढ़ें |
International News: ट्रम्प-बोरिस ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर की बातचीत
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 02 अगस्त को ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से व्यापार समझौते को लेकर फोन पर बातचीत की थी। इससे पहले श्री ट्रंप ने जुलाई माह में कहा था कि दोनों देश एक व्यापार समझौते पर पहुंचने की दिशा में काम कर रहे है।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर मामला- सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में नए बदलाव से मुस्लिम पक्षकार नाखुश
यह भी पढ़ें |
Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, इन चार राज्यों में आज से ड्राई रन
वहीं अगस्त माह में 14 अमेरिकी उपराष्ट्रपति टेक्सास के एक शरणार्थी शिविर में गए थे। जहां उन्होंने आव्रजन संकट की निंदा करते हुए कहा कि यह हमारी व्यवस्था को कमजोर बना रहा है।