जनसेवा केंद्र के संचालक ने हड़पी पेंशन की रकम, पीड़िता ने एसपी के यहां लगाई गुहार

डीएन संवाददाता

महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में सहज जनसेवा केंद्र संचालक द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पढें डाइनाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसपी कार्यालय
एसपी कार्यालय


महराजगंजः शांति देवी पत्नी बसंत वर्मा निवासी ग्राम रूधौली थाना कोतवाली ने जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया है।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता शांति देवी ने बताया कि मेरा पोस्ट आफिस में बचत खाता संख्या 059110293673 है।  

प्रार्थिनी की वृद्धा पेंशन 31 मार्च को 12 हजार रुपए आए थे। 9 अप्रैल को बांसपार बैजौली स्थित जनसेवा केंद्र पर निकालने गई थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शहर कोतवाल का तबादला, निचलौल और श्यामदेउरवा के थानेदार भी बदले गये

केंद्र पर पेंशन की जांच कराई तो स्कैनर पर अंगूठा लगवाया गया और बताया गया कि आपके खाते में तीन हजार रूपए आए हैं।

जबकि मेरे मोबाइल पर 9 हजार रूपए कटने का मैसेज आ गया।

पूछने पर केंद्र संचालक आशीष उर्फ शिवा पुत्र दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वर फेल हो गया है बाकि पैसा वापस आ जाएगा।

यह भी पढ़ें | वर्षों बाद फरेंदा के क्षेत्राधिकारी को मिला नवनिर्मित आफिस, अब यहां सुनी जाएंगी जनता की समस्याएं

15 अप्रैल को शांति देवी ने पोस्ट आफिस से स्टेटमेंट निकलवाया। जिस पर पता चला कि कुल नौ हजार रुपए निकाले गए हैं।

इस प्रकार सहज जनसेवा केंद्र पर मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है।

पीड़िता ने जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जनसेवा केंद्र के संचालक पर केस दर्ज करने की मांग की है।  










संबंधित समाचार