DN Exclusive: देखिये उस पोखरे को जिसमें फेंका गया था हत्या में प्रयुक्त हथियार, उस जगह की तहकीकात जहां जिले के टॉप-टेन अपराधी अनिल गुप्ता ने किया था युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल का बेरहमी से मर्डर
दो दिन बाद जिला अदालत से जिले के सबसे चर्चित मर्डर कांड में फैसला सुनाये जाने की तारीख मुकर्रर की गयी है। जिले में हर तरफ इस हत्याकांड की चर्चा है। इसी बीच डाइनामाइट न्यूज़ की टीम उस जगह पहुंची है जहां पर जिले के मनबढ़ टॉप-टेन अपराधी, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गुंडे अनिल गुप्ता ने बेदर्दी के साथ जिले के उभरते व्यापारी निक्कू जायसवाल की चाकूओं से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर इस सनसनीखेज हत्याकांड का एक-एक राज, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
महराजगंज: जैसे ही निक्कू जायसवाल के बूढ़े माता-पिता ने इस बात का खुलासा किया कि उनके बेटे की हत्या के बदले चुप हो जाने की कीमत मर्डर के आरोपी अनिल गुप्ता ने 18 लाख रुपये लगायी है तो जिले का कुख्यात गुंडा अनिल गुप्ता बौखला उठा।
18 लाख रुपये में मुंह बंद कराने की कोशिश फेल हो जाने के बाद जिले के मनबढ़ टॉप-टेन अपराधी, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गुंडे अनिल गुप्ता ने हर एक शातिराना चाल चली जिससे कि वह बच सके।
हद तो तब हो गयी जब 20 अक्टूबर को फैसला सुनाये जाने के दिन उसने ठहाकों के साथ लोगों के बीच यह दावा किया किया कि उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। लोग हैरान थे। शाम के करीब पांच बज गये, जेल की गाड़ी अदालत से रवाना हो गयी और कोई फैसला नहीं आया तभी अनिल गुप्ता के गुर्गों ने तेजी से यह झूठी खबर फैला दी अब से कुछ देर बाद फैसला आयेगा और यह बच जायेगा। इतना सब कुछ सुनने और सहने के बावजूद निक्कू के परिजनों व साथियों ने हिम्मत नहीं हारी और कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि उनके साथ कानून के मुताबिक न्याय होगा। इसके बाद देर शाम साढ़े 6 बजे बताया गया कि अब फैसला 28 अक्टूबर को सुनाया जायेगा।
यह भी पढ़ें | आज भी हरे हैं जख्म, वारदात याद कर कांप उठता है परिवार: महराजगंज के चर्चित व्यापारी निक्कू जायसवाल की हत्या का मामला
इसके बाद डाइनामाइट न्यूज़ की टीम उस स्थल पर पहुंची जहां पर 10 साल पहले अनिल गुप्ता ने धोखे से बुलाकर जिले के उभरते युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल की बेरहमी के साथ चाकूओं से गला रेतकर हत्या कर दी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ के जांबाज रिपोर्टरों की टीम उस पोखरे पर भी पहुंची जहां पर हत्या के बाद अपराधियों ने हथियार फेंके थे। निक्कू के भाई ने डाइनामाइट न्यूज़ को एक-एक घटना के बारे में विस्तार से बताया कि कब कैसे हत्या की गयी।
सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इलाक़े भर में जिले के टॉप-10 अपराधी, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली
डर के मारे कोई मुँह तक खोलने को तैयार नहीं हैं। इलाक़े की महिलाओं और स्थानीय लोगों से जब बात की गयी तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया लेकिन कैमरा बंद होते ही उसकी एक-एक काली करतूतों को सिलसिलेवार तरीके से बताने लगे।
जिले भर में इस मर्डर कांड की जबरदस्त चर्चा है। हर कोई जानना चाहता है कि इस मामले में क्या निर्णय सुनाया जायेगा? क्या कुख्यात अपराधी बच जायेगा या फिर हत्या के जुर्म में उसे सजा सुनायी जायेगी?
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब इस बारे में निक्कू के परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि वे दस साल से इस केस को लड़ रहे हैं और जब तक हत्यारों को कानून के मुताबिक सजा नहीं मिल जाती तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे चाहे उन्हें हाईकोर्ट जाना पड़े या फिर सुप्रीम कोर्ट। उन्हें देश के कानून और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। निक्कू को इंसाफ दिलाने के लिए वे हर अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे।