तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी
तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

हैदराबाद: तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में कहा कि रविवार से मंगलवार तक राज्य के छिटपुट हिस्सों में लू चलेगी।
यह भी पढ़ें |
हैदराबाद रेप केस: आरोपियों के एनकाउंटर पर महिला डॉक्टर के पिता बोले- अब मेरी बेटी की...
विभाग ने लोगों को धूप में निकलने से बचने और जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें |
टीआरएस नेता कविता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा
शनिवार को तेलंगाना के रामगुंदम में पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। खम्मम और हैदराबाद में अधिकतम तापमान क्रमश: 45 और 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।
तेलंगाना के कई हिस्से करीब एक महीने से लू की चपेट में हैं और कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री के पार चला गया। (भाषा)