एक पेड़ की कीमत 40 लाख रुपये, जानिये कहां का है ये हैरान करने वाला मामला
केरल के मलाप्पुरम स्थित नीलांबुर सागौन बागान में अंग्रेजों द्वारा लगाया गया सागौन का पेड़ हाल ही में रिकॉर्ड मूल्य (40 लाख रुपये) में नीलाम हुआ। यह जानकारी वन विभाग ने दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मलाप्पुरम: केरल के मलाप्पुरम स्थित नीलांबुर सागौन बागान में अंग्रेजों द्वारा लगाया गया सागौन का पेड़ हाल ही में रिकॉर्ड मूल्य (40 लाख रुपये) में नीलाम हुआ। यह जानकारी वन विभाग ने दी।
वर्ष 1909 में लगाया गया पेड़ संरक्षित भूखंड में सूखने के बाद खुद ही गिर गया जिसके बाद विभाग ने उसे वहां से निकाला। एक वन अधिकारी ने कहा कि संरक्षित भूखंडों में सागौन के पेड़ों को स्वयं ही गिरने के बाद एकत्र किया जाता है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: नाबालिग लड़की से गंदी बात, केरल से प्रवासी मजदूर गिरफ्तार
इसके बाद, इसे नेदुमकायम वन डिपो में नीलामी के लिए रखा गया और 10 फरवरी को वृंदावन टिम्बर्स के मालिक अजीश कुमार ने 39.25 लाख रुपये की बोली लगाकर उसे हासिल किया।
आठ घन मीटर मोटी लकड़ी को तीन टुकड़ों में नीलाम किया गया। तीन मीटर से अधिक लंबा मुख्य टुकड़ा 23 लाख रुपये में बिका और उसी पेड़ के शेष दो टुकड़े क्रमशः 11 लाख रुपये और 5.25 लाख रुपये में बिके।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: लकड़ी माफियाओं का कारनामा परमिट से ज्यादा कटवा दिए पेड़,वन विभाग ने की कार्यवाही
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेदुमकायम के डिपो अधिकारी शेरिफ पी ने पेड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विभाग को कीमत ज्यादा होने की उम्मीद थी लेकिन इस हद तक नहीं।