IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

डीएन ब्यूरो

चेन्नई सुपरकिंग्स के इस साल आईपीएल में खराब प्रदर्शन से निराश होकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने सन्यास ले लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी (फाइल फोटो)
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी (फाइल फोटो)


अबूधाबीः चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑल-राउंडर खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। 
 

ऑल राउंडर शेन वाटसन ने आईपीएल को कहा अलविदा
शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है। उससे पहेले उन्होंने आईपीएल से सन्यास लेने की घोषणा की थी। चेन्नई के टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वाटसन ने चेन्नई टीम के रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच के बाद अपने फैसले के बारे में टीम साथियों और चेन्नई फ्रैंचाइजी को सूचित कर दिया था। वाटसन के इस फैसले के साथ उनके शानदार आईपीएल करियर का समापन हो गया।

 

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत


ट्वीट कर दी जानकारी
 शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है। शेन वॉटसन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वॉटसन ने लिखा कि संन्यास लेने का यह फैसला काफी कठिन होने वाला है लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं वास्तव में इस अद्भूत सपने को जीने के लिए हमेशा आभारी हूं। 

यह भी पढ़ें | सूर्यकुमार ने बताया अपने सक्सेस का मंत्र, युवा खिलाड़ियों को दी ये खास सलाह










संबंधित समाचार