Cyber Crime in Gorakhpur: महिला ने युवक को फंसाया अपने जाल में, एक लिंक देकर लूटे लाखों, जानिये पूरा मामला
गोरखपुर में अज्ञात महिला ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर युवक को फंसाया और साइबर ठगी की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद के बांसगांव के कौड़ीराम निवासी अमित गुप्ता को टेलीग्राम पर एक महिला ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 13.33 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने उसे एक ग्रुप में जोड़कर टास्क पूरा करने के बहाने पैसे जमा कराए।
30 लाख का लालच
डाइनामाइट न्यूज संवादाता मुताबित 23 फरवरी से 2 मार्च के बीच अमित ने विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद उसके वॉलेट में 30 लाख रुपये दिखाए गए, लेकिन जब उसने रकम निकालनी चाही, तो 15 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
साइबर ठगी का पर्दाफाश
शक होने पर अमित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस बैंक खातों की जांच कर रही है, जिनमें ठगी के पैसे ट्रांसफर हुए।
ऑनलाइन ठगी से रहें सतर्क
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में इनामी मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अनजान ऑफर की पहले जांच करें और संदेहास्पद लेन-देन से बचें।