फतेहपुर: दीपावली की छुट्टयों के बाद स्कूल पहुंचा स्टाफ तो उड़े उनके होश
दीपावली की छुट्टियों के बाद फतेहपुर के थरियांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर में चोरी का मामला सामने आया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में दीपावली की छुट्टी के दौरान स्कूल में चोरी का मामला सा्मने आया है। थरियांव थाना क्षेत्र में कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर में छुट्टी के बाद स्टाफ पहुंचा तो पाया कि इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर और जरूरी अभिलेख चोरी हो चुके हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के थरियांव क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर में सोमवार सुबह जब स्कूल का स्टाफ छुट्टियों के बाद विद्यालय पहुंचा, तो कार्यालय का गेट टूटा हुआ पाया गया। अज्ञात चोर इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर और कई महत्वपूर्ण अभिलेख चुरा ले गए थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: फतेहपुर में लूट और छिनैती करने वाले चार शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े
इनवर्टर और बैटरी का उपयोग विद्यालय में प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया जाता था, जिससे अब ये गतिविधियां पूरी तरह से बाधित हो गई हैं। इस घटना से छात्रों और विद्यालय के कर्मचारियों में निराशा है।
प्रधानाध्यापक राजीव मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत थरियांव पुलिस को दी गई है, और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने स्कूल का सामान जल्द बरामद करने और दोषियों को सजा देने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में बीस हजार का ईनामी खूनी गिरफ्तार..अपने ही भतीजे की हत्या का है आरोप..