Murder In Bihar: सिवान में युवक की हत्या के बाद हंगामा, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी के साथ...

डीएन ब्यूरो

बिहार के सिवान जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । जिससे इलाके में सनसनी मच गई है । क्या है पूरी खबर, जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

युवक की हत्या के बाद सिवान में मचा बवाल
युवक की हत्या के बाद सिवान में मचा बवाल


सीवान: बिहार के सीवान जिले में युवक की नृशंस हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीवान सदर अस्पताल में हुई, जहां पुलिस पर लापरवाही और कार्रवाई में देरी का आरोप लगा।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक विशाल कुमार (23) पुत्र भगवान यादव रविवार की शाम करीब 7 बजे ठेपहा बाजार जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन रास्ते में ही अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल फोन बंद मिला तो परिजन और भी परेशान हो गए।

यह भी पढ़ें | Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह

परिजनों के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस को सूचना देने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने फोन नहीं उठाया। थक-हारकर परिजन खुद ही उसकी तलाश में निकल पड़े और सरकारी स्कूल के पीछे विशाल का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की लापरवाही से भड़के लोग

पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने रात करीब साढ़े 11 बजे थाने पर हमला बोल दिया और एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई.

यह भी पढ़ें | Firing In Bihar: भागलपुर में सनसनी! अचानक घर में हुई फायरिंग; जानें क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

इलाके में तनाव, कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद न सिर्फ सीवान बल्कि आसपास के इलाकों में भी तनाव फैल गया है। ग्रामीणों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं और अब उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं रहा। 










संबंधित समाचार