UP में विशालकाय अजगर देख घबराए लोग, जानें कैसे आया काबू में
विशालकाय अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मोके पर पहुंची टीम पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर...

उत्तर प्रदेश: यूपी के जिले के करहल क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना- वन विभाग की टीम ने मकड़ी के जाले वाली जगह पर अजगर को नीचे उतारने का काम किया।
अजगर देख हड़कंप
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा का फतेहपुर दौरा, जानिये कुछ खास बातें
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, कथित तौर पर लोगों में मकड़ी के जाले का खौफ उस समय देखने को मिला जब उनके घर में अचानक अजगर दिखाई दिया। घर में अजगर को देखने के बाद लोग घबरा गए और डर गए फिर बाद में वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। मामला करहल थाना क्षेत्र के गांव ओनहा का है। यहां शुक्रवार देर रात कुछ लोग सड़क से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर सड़क किनारे एक बड़े अजगर पर पड़ी। अजगर को देखने के बाद आसपास के लोग मकड़ी के जाले के पास पहुंच गए और भीड़ जमा हो गई। वहीं अजगर को देखे जाने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई।
वन विभाग की टीम
गांव में अजगर दिखाई देने की सूचना जैसे ही वन विभाग की टीम को मिली तो टीम की टीम वहां पहुंच गई जहां अजगर को पकड़ने के लिए बुकिंग अभियान चलाया गया। अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई और जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम ने बताया कि जंगल के पास के गांवों में ऐसे जानवर बार-बार आते रहते हैं। अगर आपको कभी सांप या अजगर दिखे तो बिल्कुल भी डरे नहीं, इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दें, जिसके बाद सही समय पर सांप या अजगर को पकड़ने का काम शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?