फतेहपुर में महंगा शौक पड़ भारी, पुलिस का बड़ा एक्शन
फतेहपुर पुलिस ने व्यापारी से फिरौती वसूलने के मामले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और दो बाइक बरामद की हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: पुलिस ने व्यापारी से फिरौती वसूलने के मामले में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और दो बाइक बरामद की हैं। यह मामला 31 दिसंबर 2024 का है, जब हुसैनगंज थाना क्षेत्र के व्यापारी संदीप गुप्ता का अपहरण कर उनसे 10.5 लाख रुपये और कीमती सामान लूट लिया गया था।
डरा-धमका कर मांगी फिरौती
संदीप गुप्ता थोक व्यापार करते हैं। बदमाशों ने उन्हें सुनसान जगह ले जाकर धमकाया और ढाई घंटे के अंदर नकदी, सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट
गौशाला रोड से हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के अनुसार, व्यापारी की शिकायत पर एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना पुलिस को जांच में लगाया गया। 12 मार्च को सूचना मिली कि आरोपी गौशाला रोड, हड़िया सलेमाबाद में मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार बदमाशों में मुख्य सरगना हर्षित सिंह (24) और दीपक उर्फ गोलू सोनी (22) शामिल हैं। इनके साथ विकास सिंह उर्फ छोटू नेता (24), शिवेंद्र उर्फ अभय बाजपेयी (22), बाबू सिंह उर्फ अंश (19), मोहित उर्फ मनोज (20), जीतू रैदास (36) और शिवा उर्फ अविनाश (19) को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 3 तमंचे, 6 कारतूस और फिरौती की रकम बरामद की।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में खेत में गई महिला के साथ हुई ये गंदी हरकत
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे महंगी बाइक खरीदने और अपने शौक पूरे करने के लिए अपराध कर रहे थे। कुछ घरेलू आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, इसलिए फिरौती वसूलने का रास्ता चुना।
अपहरण और फिरौती के इस मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।