Crime in Raebareli: सावन के आखिरी सोमवार को मंदिर में हुई चोरी
रायबरेली जिले के बछरावां के झारखंडेश्वर मन्दिर में एक बार फिर चोरों ने पीतल के कुल 6 घण्टे चोरी कर डाले। यह घटना सावन के आखिरी सोमवार के दिन हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: जिले के बछरावां (Bachhrawan) में मौजूद एक शिव मंदिर में लगातार चोरी हो रही है। बीती रात एक बार फिर इस शिव मंदिर (Shiv Mandir) को चोरों ने निशाना बनाया है। इससे पहले 2 महीने पूर्व भी चोरों ने यहां से तकरीबन 100 किलो के दर्जन भर घंटे चोरी कर लिए थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत खाले गांव स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर (Jharkhandeshwar Shiv Mandir) का है। यहां पर बेखौफ चोरों ने मंदिर में लगे लगभग 6 पीतल के घंटों पर हाथ साफ कर दिया, जिनका वजन लगभग 70 से 80 किलो बताया जा रहा है। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: मोहल्ले में आ रही थी गंध, पुलिस ने घर खोला तो मिला अधेड़ का शव
पूर्णमासी के दिन भी हुई थी चोरी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक महीने पहले पूर्णमासी के दिन चोरों ने इसी शिव मंदिर से लगभग आधे दर्जन से अधिक पीतल के घंटों की चोरी की थी, जिसका वजन लगभग 100 किलो के आस-पास बताया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये चोरी के घंटे बरामद कर लिये थे, लेकिन बीती रात एक बार फिर से चोरों ने इसी मंदिर में छत पर लगे जाल को काटकर रस्सी के सहारे मंदिर के अंदर उतरकर मंदिर में लगे 6 पीतल के घंटे चोरी कर लिये।
मंदिर खोलने पर उड़े पुजारी के होश
आज सावन (Sawan) का आखिरी सोमवार है। लोगों का सुबह 5 से ही भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू होना था। सबसे पहले पंडित ने मंदिर का कपाट खोला तो नजारा कुछ और ही निकला। मंदिर के पुजारी ने चोरी की सूचना गांव के लोगों को तत्काल दी, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: मामूली बात पर टीचर ने स्टूडेंट का सिर फोड़ा
जानिये बछरावां थाना अध्यक्ष ने क्या कहा
बछरावां थाना अध्यक्ष ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम जा चुकी है और मामले की जांच कर रही है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।