चोरों के बढ़ते हौसलों ने लोगों का जीना किया मुश्किल, यहां किया तगड़ा हाथ साफ

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। चोरी का ये मामला आपके होश उड़ा देगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की
पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की


फतेहपुर: फतेहपुर जिले के बिंदकी में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव में चोरों ने सूने घर पर धावा बोल दिया। चोरी की वारदात शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई, जब घर की मालकिन नीलम सिंह अपनी बड़ी बहन के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होने गई थीं।

यह भी पढ़ें | 11 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से बड़ा हादसा, परिजनों ने लगाए यह आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  शुक्रवार शाम करीब 6 बजे नीलम सिंह अपनी बहन उमा के घर साई गांव गई थीं। उनका बेटा अरविंद सिंह अहमदाबाद में काम करता है, जबकि बहू नीतू सिंह दावतपुर मलवा में थीं। शनिवार सुबह करीब 9 बजे पड़ोसियों ने नीलम को फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला

घर पहुंचने पर नीलम ने देखा कि चोर दो ताले तोड़कर अंदर घुसे थे। अलमारी और बक्सों के ताले भी टूटे हुए थे। चोरों ने 20 हजार रुपये की नकदी और दो सोने की चेन, चार अंगूठी, झुमके, टॉप्स, चांदी की पायल और करधनी चुरा ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। घटना की सूचना मिलते ही चौडगरा चौकी इंचार्ज उपदेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार