Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
पीड़िता ने एसपी से की शिकायत


फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया कि आरोपी ने खेत गई बेटी की जबरन खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। साथ ही जान से मारने की दी धमकी।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता 3 मार्च की सुबह लगभग 11 बजे वह लहसुन की निराई करने के लिए खेत में गई थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसे जबरन पास के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।

परिजनों को पूरी घटना बताई

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: अवैध शराब का धंधा करने वालों की अब खैर नहीं, फतेहपुर में चलाया गया विशेष अभियान

पीड़िता ने जब घर आकर परिजनों को पूरी घटना बताई तो पीड़िता के परिजनों ने हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज किया। पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से बलात्कार का मामला दर्ज करने और पीड़िता की डॉक्टरी कराने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हुसैनगंज थाने के प्रभारी ने कहा है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: आगामी होली और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, फतेहपुर पुलिस लाइन में आयोजित की गई अहम बैठक

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि पीड़िता की डॉक्टरी कराई जाए और उसे न्याय दिलाया जाए।










संबंधित समाचार