Corona third wave: सावधान! कोरोना की तीसरी लहर इसी माह, अक्टूबर में पीक, जानिये क्या बोले एक्सपर्ट
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जतायी जा रही आशंकाओं के बीच एक्सपर्ट्स ने एक बड़ा दावा किया है। माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर इसी माह में आयेगी और अगले माह यह पीक पर हो सकती है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये क्याबोले एक्सपर्ट्स
नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जतायी जा रही आशंकाओं के बीच एक्सपर्ट्स ने एक बड़ा दावा किया है। विशेषज्ञों का दावा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर इसी माह यानि अगस्त में आ सकती है और अगले माह यानि अक्टूबर में कोरोना की लहर पीक पर हो सकती है। आईआईटी हैदराबाद और कानपुर के एक्सपर्ट्स के इन दावों से सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
आईआईटी हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर इसी महीने यानी अगस्त में ही आ सकती है। वहीं अक्टूबर में तीसरी लहर चरम पर होगी। कोरोना की दूसरी लहर को लेकर इन विशेषज्ञों का अंदेशा सटीक बैठा था।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में 63 दिनों बाद 1 लाख से कम कोरोना केस, जानिये पिछले 24 घंटे के पूरे आंकड़े
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना को लेकर यह ताजा भविष्यवाणी शोधकर्ताओं ने गणित के मॉडल के आधार पर की है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना को घातक होने से रोकने के लिए टीकाकरण की स्पीड को तेज करना होगा। इसके अलावा ज्यादा भीड़भाड़ और कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन भी कोरोना की तीसरी लहर की गति को बढ़ा सकती है।
हालांकि इस रिपोर्ट में शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर जैसी ज्यादा घातक तो नहीं होगी लेकिन फिर भी सावधानी बरतनी होगी। दावा है कि तीसरी लहर के दौरान इसमें रोज कोरोना के नए एक-एक लाख केस देखने को मिल सकते हैं। स्थिति थोड़ी और बिगड़ी को आंकड़ा 1.5 लाख तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: सावधान! फिर कोरोना की रफ्तार में तेजी, जानिये बीते 24 घंटे का पूरा हाल