इस राज्य में 50 करोड़ डॉलर के निवेश करेगी ये कपंनी, लगाएगी कारखाना
इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण से जुड़ी ताइवान की बहुराष्ट्रीय कंपनी फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी ने तेलंगाना में सोमवार को नये कारखाने की आधारशिला रखी। यह कंपनी की राज्य में 50 करोड़ डॉलर की निवेश योजना का हिस्सा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हैदराबाद: इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण से जुड़ी ताइवान की बहुराष्ट्रीय कंपनी फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी ने तेलंगाना में सोमवार को नये कारखाने की आधारशिला रखी। यह कंपनी की राज्य में 50 करोड़ डॉलर की निवेश योजना का हिस्सा है।
तेलंगाना सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आधारशिला रखने के मौके पर तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री के टी रामा राव, फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिडनी लू और अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका इस बड़ी कंपनी ने किया भारत में एक अरब डॉलर के सर्वर बनाने का करार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बयान के अनुसार, हैदराबाद के समीप कोंगरा कलां में प्रस्तावित यह इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई ताइवान की कंपनी की वैश्विक विस्तार रणनीति का हिस्सा है।
रामाराव ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे आज कोंगरा कलां में फॉक्सकॉन के पहले कारखाने के शिलान्यास की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पचास करोड़ डॉलर से अधिक के निवेश के साथ यह पहले चरण में प्रत्यक्ष रूप से 25,000 रोजगार सृजित करेगा।’’
यह भी पढ़ें |
अब देश ये बड़ी कंपनी करेगी 2,000 करोड़ के निवेश, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
उन्होंने कहा, ‘‘...मैं तेलंगाना में 50 करोड़ डॉलर के निवेश के लिये फॉक्सकॉन कंपनी को धन्यवाद देता हूं।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रस्तावित कारखाना तेलंगाना में फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी के संचालन के लिये एक केंद्र के रूप में काम करेगी। इससे कंपनी को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।