Telangana: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने तेलंगाना में संयंत्र लगाने की प्रतिबद्धता जताई

डीएन ब्यूरो

ताइवान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने तेलंगाना में हैदराबाद से सटे कोंगारा कलां में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की सोमवार को प्रतिबद्धता जताई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के चेयरमैन यंग लियू
फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के चेयरमैन यंग लियू


हैदराबाद: ताइवान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने तेलंगाना में हैदराबाद से सटे कोंगारा कलां में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की सोमवार को प्रतिबद्धता जताई।

फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के चेयरमैन यंग लियू ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लिखे एक पत्र में कहा कि उनकी कंपनी कोंगारा कलां में विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कोंगारा कलां पार्क को जल्द चालू करने में राज्य सरकार से सहयोग भी मांगा।

यह भी पढ़ें | इस राज्य में 50 करोड़ डॉलर के निवेश करेगी ये कपंनी, लगाएगी कारखाना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। लियू और उनकी टीम ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से इस सिलसिले में मुलाकात की थी।

फॉक्सकॉन के प्रमुख ने इस संयंत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताकर मीडिया में जताई गई उन आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है जिनके मुताबिक कंपनी तेलंगाना में संयंत्र लगाने को लेकर अभी असमंजस में है।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद में महिला कर्मचारी का ‘पीछा करने’ के आरोप में पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

हालांकि, लियू ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘गत दो मार्च को आपके साथ हुई बैठक के दौरान हुई चर्चा के अनुरूप फॉक्सकॉन कोंगारा कलां में एक विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

राव के साथ हुई बैठक में फॉक्सकॉन ने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण संयंत्र लगाने पर सहमति जताई थी। इस संयंत्र के स्थापित होने से करीब एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार