भारत में निवेश करने चाहता है ये देश, दिया इतना बड़ा ऑफर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि जापान इस्पात सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत में करीब 5,000 अरब येन का निवेश करने का इच्छुक है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि जापान इस्पात सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत में करीब 5,000 अरब येन का निवेश करने का इच्छुक है।
इस्पात मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री निशिमुरा यासुतोशी के नेतृत्व में एक जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह बात कही।
यह भी पढ़ें |
क्या बढ़ते एआई के नियमन में भारत को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, पढ़ें ये रिपोर्ट
बैठक में हुई चर्चा पर सवाल किए जाने पर सिंधिया ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘ हमने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की....उन रणनीतियों पर जिनपर हम भविष्य में काम कर सकते हैं, सर्वोत्तम प्रक्रियाओं, नई प्रौद्योगिकियों पर विचार साझा किए...अगले कुछ वर्षों में न केवल इस्पात क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी भारत में जापानी निवेश 5,000 अरब येन के करीब होगा...’’
उन्होंने कहा कि बैठक सार्थक रही। यह कई ऐसे क्षेत्र और मंच प्रदान करेगा जहां भारत तथा जापान इस्पात क्षेत्र के संदर्भ में मिलकर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें |
जानिये जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आखिर भारत क्या काम रहा है, पढ़ें ये रिपोर्ट
मंत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने भारत में इस्पात क्षेत्र में जबर्दस्त विकास की संभावनाओं पर चर्चा की, जिसे 2030 तक बढ़कार 30 करोड़ टन (एमटी) क्षमता तक ले जाना है। वर्तमान में यह 16 करोड़ टन है।
इस्पात मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा कि बैठक में इस्पात क्षेत्र में सहयोग और कॉर्बन उत्सर्जन में कमी लाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।