कोरोना वायरस के चलते इस दवा पर लगा प्रतिबंध
सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने में सहायक आधार दवा हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन तथा इससे निर्मित अन्य दवाओं के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
नयी दिल्ली: सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने में सहायक आधार दवा हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन तथा इससे निर्मित अन्य दवाओं के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़ें |
Medicine: प्रतिरोधक क्षमता संबंधी दवाओं का निर्यात खुला
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिबंध 24 मार्च और 25 मार्च की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गया है।मंत्रालय के अनुसार यह प्रतिबंध तय तिथि से पहले लिये आर्डर, प्रक्रियागत आर्डर और विशेष आर्थिक क्षेत्र के आर्डर पर लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Symptoms: कोरोना वायरस के ये हैं लक्षण, ऐसे बच सकते हैं आप
हालांकि इनको पूरा करने के लिये सरकार से अनुमति लेनी होगी। सरकार से सरकार के आर्डर पर भी यह प्रतिबंध प्रभावी नहीं होगा।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार यह दवा कोरोना वायरस के इलाज में सहायक हो रही है। (वार्ता)