एमएनसी के साथ मिलकर विशेष रसायनों की आपूर्ति करेगी ये भारतीय कंपनी

डीएन ब्यूरो

रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड ने जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) के साथ 1,500 करोड़ रुपये (18.2 करोड़ डॉलर) के तीन उच्च मूल्य वाले विशेष रसायनों के लिए आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड ने जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) के साथ 1,500 करोड़ रुपये (18.2 करोड़ डॉलर) के तीन उच्च मूल्य वाले विशेष रसायनों के लिए आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अनुपम रसायन के प्रबंध निदेशक आनन्द देसाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह उत्पाद हमारी मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं में बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Quad Meet: क्वाड में भारत ने उठाया संप्रभुता का मुद्दा, ऑस्ट्रेलिया संग अंतरराष्ट्रीय व्यापार को लेकर की चर्चा

देसाई ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद जोड़ने के लिए एक प्रमुख जापानी कंपनी के साथ साझेदारी की है। इन तीन उत्पादों का उपयोग विशिष्ट पॉलिमर और तरल क्रिस्टल के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाएगा।’’

कंपनी इन उत्पादों के लिए भारत से बाहर एकमात्र आपूर्तिकर्ता होगी।

यह भी पढ़ें | होंडा मोटर ने शीर्ष प्रबंधन में किया बदलाव, त्सुत्सुमु ओतानी बने भारतीय परिचालन के प्रमुख










संबंधित समाचार