यह न्यायिक समय की बर्बादी, सख्त टिप्पणी के साथ याचिका खारिज कर सुप्रीम कोर्ट ने ठोका जुर्माना, जानें मामला

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को तमिलनाडु फुटबॉल संघ (टीएनएफए) की मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ठोका जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने ठोका जुर्माना


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को तमिलनाडु फुटबॉल संघ (टीएनएफए) की मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।

मद्रास उच्च न्यायालय ने नये प्रशासनिक पैनल की नियुक्ति होने तक फुटबॉल संस्था के मामलों की देखरेख के लिए एक समिति गठित करने का आदेश दिया था। टीएनसीए ने इस आदेश को चुनौती दी थी।

यह भी पढ़ें | हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंची मंत्री वी सेंथिल बालाजी की पत्नी, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: SC का रजिस्ट्री को निर्देश, ट्रायल कोर्ट को निचली अदालत कहना बंद करें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायमूर्ति सूर्यकांत और केवी विश्वनाथन की पीठ ने पाया कि यह याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरूपयोग है जिससे उन्होंने तमिलनाडु फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जेसिया विलावयारार सहित अधिकारियों पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें इसे उच्चतम न्यायालय के ‘मिडिल इन्कम ग्रुप लीगल ऐड सर्विसेज’ में जमा करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | गुटखा पर प्रतिबंध: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु राज्यपाल ने चंद मिनटों में अभिभाषण समाप्त किया 










संबंधित समाचार