Organic Farming: जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कश्मीर में हुई ये नयी पहल

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के कृषि उत्पादन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अटल डुल्लू ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के लिए बढ़ती चिंता और जैविक खाद्य की बढ़ती मांग के मद्देनजर एक ऐसी परियोजना में निवेश कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कश्मीर में जैविक खेती
कश्मीर में जैविक खेती


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कृषि उत्पादन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अटल डुल्लू ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के लिए बढ़ती चिंता और जैविक खाद्य की बढ़ती मांग के मद्देनजर एक ऐसी परियोजना में निवेश कर रही है, जिससे जैविक खाद्य उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए

 डुल्लू ने कहा, "सरकार ने अगले पांच वर्षों में कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए 84 करोड़ रुपये का बजट अलग रखा है। सरकार के इस पहल से स्थायी कृषि, वाणिज्यिक कृषि और स्वस्थ खाद्य उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

परियोजना के तहत जैविक कृषि क्षेत्र में 12,600 से अधिक नौकरियां प्रदान की जाएंगी और तीन सौ उद्यमों का सृजन भी होगा। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू ने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्य सचिव का पदभार संभाला










संबंधित समाचार