मिजोरम से पहली बार अमेरिका को निर्यात की गई ये खास चीज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

मिजोरम ने बाजार का विस्तार करने और किसानों की आय बढ़ाने की पहल के तहत पहली बार अमेरिका को स्थानीय रूप से उगाई जाने वाली 'बर्ड्स आई चिली' का निर्यात किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


आइजोल: मिजोरम ने बाजार का विस्तार करने और किसानों की आय बढ़ाने की पहल के तहत पहली बार अमेरिका को स्थानीय रूप से उगाई जाने वाली 'बर्ड्स आई चिली' का निर्यात किया। 'बर्ड्स आई चिली' एक मिजो जैविक मिर्च है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य के कृषि मंत्री सी. लालरिनसांगा ने मंगलवार को दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले से 7.5 टन विशिष्ट मिजो मिर्च को हरी झंडी दिखाकर अमेरिका भेजा।

यह भी पढ़ें | भारत से झींगों का अमेरिका को निर्यात करने की व्यवस्था पर बनी सहमति

मंत्री ने कहा कि खेप को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम ले जाया जा रहा है, जहां से इसे अमेरिका के नेवादा भेजा जाएगा।

इस मौके पर लालरिनसांगा ने परियोजना के सफल समापन के लिए किसान उत्पादक कंपनियों (एफपीसी) को बधाई दी।

यह भी पढ़ें | Crime News: सिपाही ने सर्विस राइफल से दो साथी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर की हत्या, पढ़ें पूरी स्टोरी

ये मिर्च छोटी, लंबाई में लगभग आधा इंच और एक अलग तीखे स्वाद वाली होती है।










संबंधित समाचार