भारत से झींगों का अमेरिका को निर्यात करने की व्यवस्था पर बनी सहमति

डीएन ब्यूरो

भारत और अमेरिका एक तंत्र विकसित कर रहे हैं जिसके जरिए भारतीय मछुआरे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए झींगा निर्यात कर पाएं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम की बैठक के समापन के अवसर पर यह कहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत से अमेरिका को झींगों के निर्यात पर सहमति (फाइल फोटो)
भारत से अमेरिका को झींगों के निर्यात पर सहमति (फाइल फोटो)


वॉशिंगटन: भारत और अमेरिका एक तंत्र विकसित कर रहे हैं जिसके जरिए भारतीय मछुआरे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए झींगा निर्यात कर पाएं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम की बैठक के समापन के अवसर पर यह कहा।

गोयल ने बताया, ‘‘झींगों के भारत से अमेरिका को निर्यात फिर से शुरू करने के बारे में हमने चर्चा की है।’’

यह भी पढ़ें | India-US Trade: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका व्यापार समझौता पर दिया ये बड़ा बयान

दरसअल अमेरिका ने कछुओं को लेकर उपजी चिंताओं की वजह से इस निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी।

वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘‘अमेरिकी संस्थान एनओएए (नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन) के तकनीकी समर्थन से एक ऐसा उपकरण विकसित किया गया है जिससे कछुआ जाल में फंसने के बाद बचकर निकल सकेगा। इसकी डिजाइन को भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच स्वीकार कर लिया गया है।’’

यह भी पढ़ें | America: डोनाल्ड ट्रम्प करेगें भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जल्द ही मुलाकात

गोयल ने बताया कि इस उपकरण का भारत में परीक्षण किया जाएगा जो आने वाले महीनों में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद झींगों का भारत से अमेरिका को निर्यात भी फिर से शुरू हो सकेगा।










संबंधित समाचार